इस प्रश्न के वैसे तो अनेक कारण और निवारण हैंं लेकिन मुख्य रूप से दो कारण ही प्रभावशाली हैं अर्थात दो नज़रिए हैं
1 मनोवैज्ञानिक व जीवरसायनिक कारण
2 सामाजिक कारण
1. मनोवैज्ञानिक और जीवरसायनिक कारण :
स्ट्रेस
डिप्रेशन
हार्मोनल डिसबैलेंस
और अन्य
2. सामाजिक और आर्थिक कारण
मुख्य रूप से आर्थिक स्थिति
व्यवसाय में प्रॉब्लम
सोशल डिस्टनसिंग
मेडिकल प्रॉब्लम आदि
पति के अनुसार कि वह किसी न किसी रूप में पत्नी द्वारा असंतुष्टि का भाव रखता है और यह असंतुष्टि का भाव मुख्य रूप से अटैचमेंट ऑफ प्लीजेंट सब्जेक्ट थ्योरी पर आधारित है। ( यानी वह अपने आप को पीड़ित महसूस कर रहा है )
अटैचमेंट ऑफ प्लीजेंट थ्योरी अर्थात मनुष्य का स्वभाविक स्वभाव हमेशा प्रिय संवेदनाओ के साथ ही अटैच्ड होता है यानी मनुष्य के शरीर में बहने वाली बायोकैमिकल रसायन( Biochemical Hormones ) के अनुसार ही वह हमेशा रिएक्ट करता है और उसका सब्जेक्ट के प्रति लगाव ही उसे रिएक्ट करने के लिए प्रेरित करता है। न कि एक्ट करने के लिए, यदि वह इस विषय पर positively विचार करे और कोशिश करें तो वह हमेशा ही प्रत्येक सब्जेक्ट पर एक्ट ही करेगा न कि रिएक्ट।
टिप्स : Positive thinking
अब प्रश्न आता है कि वह एक्ट positively कैसे करें, इसके लिए वह अनेक प्रकार की टिप्स का सहारा ले सकता है
जैसे कि :
मनोवैज्ञानिक सलाह
मेडिटेशन
हेल्थी डाइट
रूटीन टाइम टेबल
सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन
आदि काफी प्रभावशाली होते हैं।
नोट 1 : एक समाधान कानूनी रूप से भी होता है लेकिन उसके दुष्प्रभाव के रूप में दम्पत्ति के बच्चे प्रभावित होते हैं और उनका भविष्य अंधकारमय अधिक होने के चांस होते हैं इसलिए जहां तक हो सकता है कानूनी प्रक्रिया के समाधान से हमेशा ही दूर रहने का प्रयास करें।
Ultimate Solution
attachment to pleasant subject theory ( प्रिय विषय के प्रति लगाव सिद्धांत )
दोनो ओर से होता है अर्थात पति और पत्नी।
उपरोक्त टिप्स के द्वारा इस लगाव में कमी या रोक लगा कर हर प्रकार की प्रताड़ना को समाधान में बदला जा सकता है।
कृपया कॉमेंट और शेयर करें।
Nice and informative.
ReplyDeleteUseful information and creative post.
ReplyDelete